Keypad बटनो में LED लाइट नही जलने की खराबी ठीक कैसे करे
Keypad button Led Problem & Solution
मोबाइल के Keypad व Display Screen में रोशनी के लिये लगी हुई लाइटस को LED-Light Emitting Diode कहते है
ये Lights सफेद, हरे, पीले, नीले व अन्य कई रंगो की होती है। LED लाइटे और Display की Light को Light
IC द्वारा कंट्रोल किया जाता है जो Power IC से जुड़ी होती है। कई मोबाइल ब्राण्ड में दो प्रकार की Light IC होती हैLeg
Type और Ball Type IC. अधिकतर Nokia के मोबाइलो में Leg Type व बॉल टाइप IC होती है।
मोबाइल मेंPCB पर LED Lights दो
प्रकार से कनेक्शन में लगी होती है
1. श्रेणी(Series) कनेक्शन में, 2. समान अन्तर कनेक्शन में।
Keypad
LED लाइट की खराबियाँ LED Lights Faults
·
Light नही जलना।
·
कुछ LED Lights नही
जलना।
·
स्क्रीन या Keypad में से किसी एक में लाइट जलना।
·
Screen में लाइट झप झप करते रहना।
Keypad
LED लाइट की खराबियाँ ठीक करना LED Lights Faults Solution
·
मोबाइल की सेटिंग मैनु में लाइट की
सेटिंग Check करे।
·
मोबाइल को खोले और LED Lights को मल्टीमीटर को बज़र मोड़ पर रखकरCheck करे।
·
Lights जले तो सही है नही जले तो खराब हो चुकी है।
·
सभी LED Lights को
रिसोल्ड करे, खराब है तो नई लगाये । LED
में (+ - ) होता है इसलिए लगते समय सही सही लगाये l
·
अगर एक किसी LED जलने पर सारी LED नहीं जल
रही है तब LED
Lights का आपस में ट्रैक कनेक्शन टुटा है तो जम्पर करे।
ट्रैक में लगे कॉम्पोनेन्ट चेक करे l
·
Light IC या Logic IC या UEM IC को Heat (गर्म) ,रीसोल्ड
,Change करे।
·
Power IC को हॉट गन (SMD Rework Station)
से Heat करे।
·
Power IC को रीसोल्ड व Change करे।
नोट्स – लाइट IC को पहचाने के लिए मोबाइल pcb पर बूस्ट
coil व् ट्रांजिस्टर को चेक करे l लाइट IC वही लगी होती है l