Call For Admission - 9644139972

Advance Mobile Repairing Hardware & Software Complete Guide

Saturday, 27 May 2017

स्पीकर-Speaker-Earpiece

स्पीकर-Speaker-Earpiece


 Image result for Speaker-EarpieceRelated imageImage result for Speaker-Earpiece


सेल फ़ोन के अंदर आपके कॉलर के आवाज़ जिस सुनते है उसे स्पीकर कहते है यह इलेक्ट्रिकल साउंड को वोइस में बदल देता है इसे earpiece भी कहते है यह मोबाइल के अंदर PCB पर टॉप में लगा होता है अगर यह ख़राब हो जाये तब आप कालिंग के समय आवाज़ नहीं सुन पाएंगे


स्पीकर एक धातु के वायर (copper )  को चुम्बकीय धातु (Metal) के चारो ओर प्लास्टिक का आवरण बना दिया जाता है आवाज़ के दोरान इसमें कपान होता है और इसी मैकेनिकल वाइब्रेशन के कारण मिलने वाली इलेक्ट्रिकल वोल्टेज को वोइस में बदल जाती है


स्पीकर की खराबियाँ - स्पीकर से आवाज सुनाई नहीं देने की खराबियाँ क्या है-      1. कॉल के दैरान स्पीकर से आवाज नही आना     2. स्पीकर से आवाज धीरे आना     3. स्पीकर से आवाज साफ नही आना


स्पीकर की खराबियों का सॉल्युशनस्पीकर की सभी खराबियों को ठीक करना।  

·         मोबाइल सेटिंग में वॉल्युम का स्तर चैक करे।
·         मोबाइल सेट को खोलकर मल्टीमीटर (16ohms to 32 ohms ) से स्पीकर चैक करे।
·         मोबाइल PCB प्लेट पर स्पीकर टच करने वाले पॉइंटो को स्क्रैच करे। वायर वाला स्पीकर को हो तो दुबारा सोल्ड करे। स्पीकर नया लगाये l PCB प्लेट को क्लीनर (ACTONE) से वॉश करे।
·          स्पीकर टिप्स पर कोल्ड टेस्टिंग करे l अगर कोई रीडिंग नहीं आ रही है तो  स्पीकर सेक्शन की सर्किट ट्रेसिंग करे l स्पीकर से जुड़ी कॉइले पार्टस चैक करो।
·         यदि कन्नेक्शन टुट गया है तो जम्पर करो । और यदि कोई कॉम्पोनेन्ट ओपन या शोर्ट हो गया है तो रिप्लेस करे l
·         Audio IC (COBBA / CODEC )  पर हल्की हीट दे या रीसोल्ड करे l Audio IC के बॉल ड्राई सोल्ड हो जाने पर IC को रिबॉल चैन्ज करे।
·         Audio IC नहीं है तो UEM IC को चेक करे।
·         Audio IC से CPU IC तक की सप्लाई को चेक करे l CPU IC को चेक करे l  


स्पीकर खराबी को ठीक करने के जरूरी Tips-  स्पीकर से आवाज कम बिल्कुल धीरे से सुनाई देने पर स्पीकर बॉडी के छेद साफ करे   स्पीकर को नया लगाये।

Asia Telecom " Mobile Training Institute " 
Get Admission Call - 9644139972
One Month - Full Hardware & Software 
Course Fees -7000/- Only
Address - Jabalpur, Madhya Pradesh 

Related Posts:

  • पानी में गिरे मोबाइल Phone को ठीक करना पानी में गिरे मोबाइल Phone को ठीक करना  कई बार मोबाइल बारिश में भीग या फिर कई पानी में गिर जाने से और अचानक चाय, कॉफी में गिरने आदि मे मोबाइल में पानी जाने से मोबाइल खराब हो जाता।  इससे मोब… Read More
  • HUAWEI Schematics & Manual Service HUAWEI   Schematics & Manual Service - Free Download  Brand Model Description Links HUAWEI C8813 Schematics & Manual Service … Read More
  • पानी में गए मोबाइल की पहचान पानी में गए मोबाइल की पहचान  Samsung uses a white field with pink or red "X" marks to indicate a device that has had no liquid contact. When the indicator comes in contact with liquid, the "X" marks become pink or… Read More
  • Ringer Section Solution Ringer Section Solution Cell phone के अंदर जब आप रिंगटोन , MP3 या massage टोन सुनते है तो उस डिवाइस को रिन्गेर कहते है यह स्पीकर जैसे दिखता है पर साइज़ में उससे … Read More
  • माइक्रोफोन (Microphone) Solution माइक्रोफोन (Microphone) Solution माइक्रोफोन को माइक(MIC) भी कहते है माइक हमारी आवाज को आगे भेजता है माइक से ही मोबाइल में ऑडियो, विडियो की साउण्ड रिकॉर्ड हो पाती है। माइक और स्पीकर में बहुत अन्तर होता है कही ब… Read More

Random Posts

banner
Copyright by Asia Telecom ,Created By Asia Telecom. Powered by Blogger.