Call For Admission - 9644139972

Advance Mobile Repairing Hardware & Software Complete Guide

Sunday, 28 May 2017

बैटरी सेल चिह्न और लेआउट की पहचान

बैटरी सेल चिह्न और लेआउट की पहचान
 बैटरी सेल नकारात्मक और सकारात्मक वोल्टेज उत्पादन हैजो दो प्रमुख टर्मिनल है   इसके सकारात्मक (+) टर्मिनलऔर नकारात्मक (-) टर्मिनल टोपी है  सकारात्मक एक घड़ी oscillator circuit से  जुड़ा हैजबकि नकारात्मक एक सर्किट के एक जमीन लाइनों से जुड़ा है।
§  Battery standard voltage : 3.7 volt
§  Mobile full charge battery : 4.2 Volt

मोबाइल फ़ोन की बैटरी को २ पिन की जरूरत होती है चार्ज करने के लिए , तब QUS यह उठता है की यह तीसरा टर्मिनल क्यों ? यह तीसरा टर्मिनल BSI कहलाती है जो की बहुत इम्पोर्टेन्ट फंक्शन होता है बैटरी का जो मोबाइल और बैटरी के बीच इंटरफ़ेस करती है  

जब बैटरी मोबाइल से हट जाती है (removed ) बिना स्विच ऑफ करने पर तब BSI सर्किट interruption  करता है जो प्रोसेसर को इनफार्मेशन प्रदान करता है ताकि किसी प्रकार की खराबी को रोका जा सके  

BSI stand for BATTEY STATUS INDICATOR or BATTERY SYSTEM INDICATOR

BSI मोबाइल फोन की बैटरी में केंद्र एक टर्मिनल संवेदन (sensing purpose प्रयोजन के लिए इस्तेमाल किया जाता हैऔर संवेदन sensing  मोबाइल फोन के द्वारा किया जाता है जब बैटरी चार्ज पर लगी होती है तब कुछ भाग केमिकल एवं इलेक्ट्रिकल एनर्जी गर्मी पैदा करता है जैसे – आप मोबाइल चार्जर पर लगाने के बाद बैटरी हीट करने लगती है   

ओवर हीटिंग होने के कारण अधिक से अधिक स्थायी रूप से बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है ज्यादा चार्ज होने के कारण बैटरी ख़राब या शोर्ट होने का कारण भी बन सकती है इस प्रकार यहां चार्ज के दौरान बैटरी के ताप नियंत्रित करने के लिए एक की जरूरत है और यह बैटरी का केंद्र एक टर्मिनल को हासिल  है इसे बैटरी के सेंटर में एक टर्मिनल बैटरी के TEMP सेन्स करने के लिए होता है जो मोबाइल फ़ोन पे चार्जर से आ रहे वोल्टेज लेबल ले आउटपुट को चनगे कर देता है


यह सेंटर टर्मिनल बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने देता है जिससे बैटरी को किसी टाइप भी का कोई हानि जैसे ख़राब/शोर्ट/ओवर चार्जिंग नहीं होने देती 



Asia Telecom " Mobile Training Institute " 
Get Admission Call - 9644139972
One Month - Full Hardware & Software 
Course Fees -7000/- Only

Address - Jabalpur, Madhya Pradesh 



Related Posts:

  • Mobile Sim Unlock Solution Mobile Sim Unlock Solution Method  PIN – Personal Identification Numbers - पिन अपने डिवाइस के लिए अनधिकृत पहुँच पाने से अन्य लोगों को रोकने के लिए एक पासवर्ड की तरह कार्य करता है।यह 3 डिजिट का कोड होता है 3 टाइम … Read More
  • What is Mobile ? What is Mobile ? मोबाइल फ़ोन या मोबाइल (इसे सेलफोन और हाथफोन भी बुलाया जाता है,या सेल फोन, सेलुलर फोन, सेल, वायरलेस फोन, सेलुलर टेलीफोन, मोबाइल टेलीफोन&nbs… Read More
  • Mobile Networks Mobile Networks 1G, फर्स्ट एनालॉग सेलुलर सिस्टम है जो की सन 1980 के शुआती दोर में आया था 1G नेटवर्क सिर्फ केबल वौइस् सर्विस के लिए था almost no consideration of data services (with the pos… Read More
  • Mobile Band Mobile Band  Band  (in telecommunication ) Telecommunication  में :  बैंड एक फ्रीक्वेंसी बैंड कहलाता है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी में फ्रीक्वेंसी की एक विशेष,,, श्रेणी है टलीकम्यूनिक… Read More
  • Search Network Manually Search Network Manually नेटवर्क एक मोबाइल फ़ोन में आटोमेटिक सर्च होता है मोबाइल पर अगर आटोमेटिक सर्च नहीं हो पा रहा तब हम नेटवर्क को मैन्युअली भी सर्च कर सकते है   मैन्युअली सर्च करने के लिए : Version (Andr… Read More

Random Posts

banner
Copyright by Asia Telecom ,Created By Asia Telecom. Powered by Blogger.