Call For Admission - 9644139972

Advance Mobile Repairing Hardware & Software Complete Guide

Saturday, 3 June 2017

SMD मशीन को कैसे यूज़ करते है " हिंदी में "

SMD मशीन को कैसे यूज़ करते है " हिंदी में "
(हॉट गन) का मोबाइल रिपेयर करने में उपयोग कैसे किया जाता है मोबाइल रिपेयरिंग में सॉल्डरिंग आयरन का उपयोग कैसे किया जाता है ।
hot-air-rework-smd-machine-250x250.jpg
मोबाइल रिपेयरिंग के सभी जरुरी Tools में Hot Gun ही सबसे बड़ा व मंहगा Tool है,SMD Rework Station और हॉट एयर ब्लॉवर से मोबाइल के Card Level Parts जैसे – सिम व मैमोरी कनेक्टर आदि व चीप लेवल पार्टस जैसे – PCB पर सभी IC, BGA आदि को लगाया (Soldering) व हटाया (Desoldering) जाता है और छोटे पार्टस जैसे –transistor, capacitor, coil, pf, boost coil, resistance, fuse, led, diodes आदि को भी SMD Rework Station से Heat करके हटाया व लगाया जाता है ।
SMD Rework Station (हॉट गनक्या है 
IMG_20130201_130002_zpsc7f0bd34
किसी भी SMD Rework Station के दो Knobs होती है एक Knob गर्म हवा के प्रवाह को Control करती है और दुसरी Knob तापमान को Control करती है SMD Rework Station के हैण्डल में टोंटी लगी हुई होती है जिसमें से गर्म हवा प्रवाह करती है । इस गर्म हवा से IC के नीचे लगा Soldering Paste पिघलने लगता है , BGA Kit से बॉल IC को बनाने व रिपेयर करने में भी इसका उपयोग किया जाता है ।


SMD Rework Station का मोबाइल फोन रिपेयर करते समय उपयोग कैसे करे  
  1. SMD Rework Station के पॉवर वायर की पिन को बिजली से जोड़े और बिजली के बटन को Switch On कर दे ।
  2. SMD Rework Station के Power Button को ऑन कर दे ।
  3. SMD Rework Station के Air Pressure व Temperature को सेट करे, तापमान व गर्म हवा के प्रवाह को बराबर (Balanced) ठीक व उचित रखने सेSoldering भी अच्छी होती है व Air Pressure को कम और Temperatureको अधिक रखने से मोबाइल PCB व पार्टसो को नुकसान पहुँच सकता है वAir Pressure को अधिक और Temperature को कम रखने से PCB पर लगे छोटे पार्टसो को नुकसान पहुँच सकता है और पार्टस Soldering वDesoldering भी ठीक तरह से नही हो पाता है । इसलिये हमेशा Air Pressure और Temperature को सन्तुलित व बराबर बनाये रखे । ना हा दोनो को कम रखे ना अधिक रखे।
  4. कुछ SMD Rework Station के पॉवर बटन उसके हैण्डल में लगा होता है इससे हमारा हाथ हटते ही SMD Rework Station की पॉवर ऑटोमेटिक बन्द हो जाती है जिससे पार्टसो को नुकसान कम पहुँचता है ।
  5. जब मोबाइल के पार्ट की रिपेयरिंग हो जाती है तो SMD Rework Station के पॉवर बटन को बन्द कर दे । अब SMD Rework Station स्वत ही ठण्डी हवा प्रवाह करता है और Power Off होन के बाद भी SMD Rework Station की Air कुछ समय के लिये चलती रहती है जिससे पार्टसो को कोई नुकसान नही होता है ।


SMD Rework Station से मोबाइल रिपेयरिंग करते समय हमेशा एक बात का ध्यान रखे किसी भी मोबाइल के पार्टस को Soldering व Desolderingकरते समय SMD Rework Station के handle से Air Pressure के प्रवाह को PCB से कुछ ऊपर से दे व नीचे से हीट देते समय भी PCB से handleको कुछ दुर से Heat देते रहे जिससे मोबाइल की PCB के पास वाले पार्टसो को कम नुकसान पहुँचेगा ओर PCB भी कम Damage होगी ।  



Asia Telecom
Mobile Training Institute
Call - 9644139972
Jabalpur- Madhya Pradesh

Get Admission Now 

Random Posts

banner
Copyright by Asia Telecom ,Created By Asia Telecom. Powered by Blogger.