Call For Admission - 9644139972

Advance Mobile Repairing Hardware & Software Complete Guide

Saturday 3 June 2017

Soldering Iron को कैसे Use करे –

Soldering Iron को कैसे Use करे –
  • Soldering Iron Stand के पास मे हमेशा गीलाSolder Cleaning Spongeरखे ताकि Soldering Iron को आसानी व जल्दी से साफ किया जा सके ।
  • Soldering Ironको हमेशा सॉल्डरिंग आयरन स्टैण्ड में ही रखे । Soldering Iron के पॉवर बटन को On करने से पहले व बंद करने के बाद उसे यहाँ वहाँ ना रखकर Soldering Iron Stand में ही रखे
  • Soldering Iron का पॉवर बटनON करे ।
  • Soldering Iron के पॉवर बटनON करने के बाद कुछ सैकैण्ड क्षणो के लिये गर्म होने दे ।
  • थोड़ेSolder वायर को Soldering Iron की Tip पर ले । फौरन हीSoldering Wire पिघलने लगे तो मतलब Soldering करने के लिये तैयार है । अब सॉल्डरिंग करे ।
  • Soldering Ironसे Soldering करने से पहले या बाद में Tip को गीलेSolder Cleaning Sponge में रखकर साफ कर दे ।

PCB पर Solder कैसे करे – How to solder on mobile pcb in mobile repairing

Soldering Iron को पेन की तरह से हाथ में पकड़े । लेकिन ध्यान रखेSoldering Iron की आगे की Tip व लोहे वाले भाग को कभी भी हाथ से ना छुये । क्योकि Soldering Iron के ये भाग बहुत ही गर्म होते है ।
जहाँ पर Solder करना चाहते है उस भाग या Part पर थोडा सा Soldering Paste लगा दे।
Solder Wire को Soldering Iron के नीचे रखकर Tip से थोड़ा सा ले ।

अब मोबाइल फोन की PCB के Copper वाले भाग पर जिस पार्टस को PCBपर Solder करना चाहते है उसके और PCB के पॉइंटस को आपस में Solderकर दे । ध्यान से गौर कर ले कि Solder किये गये पार्ट की Solderingअन्य पार्ट से टच ना हो ।
Soldering Iron से की गई Soldering चमकीली और अच्छे आकार में होनी चाहिये ।


 गर्म Soldering Iron को लम्बे समय Mobile Phone की PCB Track से टच करके ना रखे Soldering हो जाने के बाद तुरन्त हटा दे । यदि Solder Wire को PCB पर Solder होने वाले भाग पर रखकरSoldering करते है तो Solder Wire पिघलने के तुरन्त बाद Soldering Ironको हटा दे । लम्बे समय तक हॉट Soldering Iron को PCB पर एक स्थान पर रखने से पार्टस Damage हो सकता है या हो सकता है कि वो Soldering Iron से चिपके कर नष्ट हो सकता है

Random Posts

banner
Copyright by Asia Telecom ,Created By Asia Telecom. Powered by Blogger.